

सिकन्दरपुर (बलिया)। सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई. यह बात ग्राम पकड़ी में चौपाल में लोगों को संबोधित करते हुए सिकंदरपुर के भाजपा विधायक संजय यादव ने कही. साथ ही प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत हर परिवार में शौचालय की उपलब्धता के साथ प्रदेश सरकार के एक साल की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए अब मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. पंचायतों के माध्यम से ही गांव स्तर पर इस समस्या का निदान हो जाएगा. तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब वरासत की प्रक्रिया एक सप्ताह में निस्तारित कर दिया जाएगा. कुछ लोगों ने क्रय केंद्र व जनसेवा केंद्रों पर हो रहे शोषण के खिलाफ भी आवाज उठाई. जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया. मंजय राय, अजित राय ओमप्रकाश यादव, चंदन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव, विक्की सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अजय सिंह व संचालन गुड्डू सिंह ने किया.
