बलिया. जिला पंचायत वार्ड 56 से इंदू पांडेय जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। चुनाव जीतने के बाद इंदु पांडेय ने जनता के सम्मान और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।
बेलहरी ब्लॉक (प्रथम) से चुनी गईं इंदू पांडेय ने कहा कि क्षेत्रीय जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी है, वह उसे पूरा करेंगी। लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायेंगी। प्रयास होगा कि पात्रों तक सारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचे।
वहीं, उनके पति अजय पांडेय ने कहा कि जनता ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अभी देश कोरोना काल से जूझ रहा है। मेरी कोशिश होगी कि लोगों के सुख-दुख में भागीदार बनें।