इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने चलाया संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता का अभियान

Indian Red Cross Society launched public awareness campaign against communicable diseases
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने चलाया संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता का अभियान

जन जागरूकता से संचारी रोगों को आसानी से हराया जा सकता है, कार्यक्रम में बोले जिला मलेरिया अधिकारी
बलिया. जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के निर्देशन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशानुसार दिन गुरुवार को नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जीरा बस्ती बलिया में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

Indian Red Cross Society launched public awareness campaign against communicable diseases

उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर छात्र – छात्राओं को विस्तार से जागरूक किया.

मच्छरों व संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई, मच्छर दानी के प्रयोग, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, जल जमाव न होने देने, समय से जांच इलाज कराने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया, हाथ धोने, पानी उबाल कर पीने, बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया.
रेड क्रॉस सोसायटी बलिया से कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सोसायटी द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया .

डी पी ए रविशंकर तिवारी द्वारा जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन पर विस्तार पूर्वक बताया गया.
प्रधानाचार्य प्रेमशरण मिश्र ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जन जागरुकता के द्वारा संचारी रोगों को आसानी से हराया जा सकता है.

रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा सभी छात्राओं को स्वच्छता एवं साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता कीट, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.

Indian Red Cross Society launched public awareness campaign against communicable diseases

अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य राम कुमार यादव व संचालन रेडक्रास के आजीवन सदस्य नितेश पाठक व आभार व्यक्त घनश्याम पाण्डेय ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरेंद्र नाथ मिश्र, ब्रजेश राय, विनोद राय, जितेन्द्र कुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’