
बेल्थरारोड. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, बेल्थरारोड की नगर समिति की ओर से कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डा. तनवीर आजम को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया.
नगर समिति की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में डॉ.तनवीर को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालो में प्रशान्त कुमार जायसवाल ”मंटू”, तौहीद अहमद लारी, शुभम ‘परिहार’, आलोक कुमार गुप्ता, आलोक जायसवाल, सुनील कुमार टिंकू, मोनू मित्तल, संदीप बर्नवाल, शादाब, धर्मेन्द्र सोनी, अंचल वर्मा, अशोक सोनी, मिन्टू गुप्ता आदि शामिल रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)