
बलिया। बीते शुक्रवार को पांच प्रत्याशी बलिया जिले के चुनावी मैदान में औपचारिक तौर पर दाखिल हुए. सुरक्षित विधानसभा बिल्थरारोड से बहुजन मुक्ति पार्टी के राम शरीक तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बरखू राम ने नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया. रसड़ा से नेशनल कांग्रेस पार्टी के राम जन्म चौहान, सिकन्दरपुर से बहुजन मुक्ति पार्टी के मुश्ताक खान तथा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद पासवान ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया.