आयकर विभाग के टीम का सर्राफा दुकानों पर छापा

बलिया। जिला मुख्यालय पर स्थित सर्राफा के तीन बड़ी दुकानों पर आयकर विभाग ने छापा डाला. आयकर विभाग की ताबड़तोड़ इस कार्रवाई से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया. बाजार में स्थित सर्राफा की अन्य दुकाने छापेमारी को देखते हुए बंद हो गयी.
आयकर विभाग के अधिकारियों की तीन टीमें मंगलवार को दोपहर में चौक स्थित बलभद्र राम दशरथ प्रसाद, स्टेशन चौक रोड स्थित डीपी ज्वेलर्स एवं आर्य समाज रोड स्थित स्वर्णकला केन्द्र पर एक साथ छापेमारी की. आयकर विभाग के छापा पड़ने की खबर सर्राफा बाजार में आग की तरह फैल गयी. छापेमारी की डर से कई दुकानें बंद हो गयी. छापेमारी को देखते हुए मीडिया कर्मी जब इन दुकानों पर पहुंचे तो इन्हें दुकान के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारी दुकान के स्टाक को खंगाल रहे है. ऐसी स्थिति में किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है. आयकर विभाग देर सायं तक यह कार्रवाई करता रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’