

बलिया। मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत मंगलवार को हुआ. यह अभियान 17 नवम्बर तक चलेगा. मंगलवार को इसका उदघाटन जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार ने किया. उन्होंने नवजात शिशुओं को दवा पिलाई, साथ ही उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पूरे जनपद में इस अभियान को गम्भीरता से संचालित कराएं. इस पर सरकार का भी सख्त रुख है. अगर किसी स्तर पर लापरवाही मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई तय है. इस अवसर पर सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ. सुमिता सिन्हा, एसीएमओ डॉ राजनाथ, डॉ केडी प्रसाद, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ से डॉ. अनुप उपस्थित रहे.
