नरहीं, बलिया. विकास खण्ड सोहांव के रामगढ़ गांव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में स्थापित विज्ञान कक्ष एवं स्मार्ट क्लास का उद्घाटन वृहस्पतिवार को समाजसेवी अजीत कुमार राय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी लालजी द्वारा किया गया. अनेकों विद्यालयों में आर्थिक मदद देने वाले समाजसेवी अजीत कुमार राय ने रामगढ़ में भी विज्ञान कक्ष में अपना सहयोग प्रदान किया.
श्री राय ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि शिक्षा के मंदिर में बच्चों के पठन पाठन के लिए हर सहयोग करने के लिए मैं अग्रणी भूमिका निभाता रहूंगा. वर्तमान परिवेश में बच्चों को आधुनिक शिक्षा की जानकारी अत्यंत ही जरूरी हो गया है. ऐसे में लोगों को इसमें पहल करनी की जरूरत है.
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है. मेरे लिए गर्व की बात है. इससे बच्चों को पढ़ने में सहायता मिलेगी. इस मौके पर एआरपी पवन कुमार राय,अम्बरीश तिवारी, उमेश सिंह, कमलेश सिंह, जेपी चौबे, अनिल सिंह, प्रतिभा राय, रजनीश यादव, उपेन्द्र यादव, मुराद अंसारी,अभय सिंह, विद्यानंद चौहान, राजेश कुमार, दिनेश, प्रमोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट