

सिकन्दरपुर (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का उद्घाटन शनिवार को विधायक संजय यादव ने किया. नगर पंचायत परिसर में आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. पिछली सरकारों ने विकास के नाम पर प्रदेश को लूटने का काम किया है. आज प्रदेश में गांव व गरीब किसान के लिए काम हो रहा है. किसानों के लिए तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं लागू की है. अब प्रदेश में विकास होने से कोई नहीं रोक पायेगा, लेकिन जरुरत है सतर्कता बरतने की. हमारी योजनाओ को सही तरीके से लागू कराने की.
उन्होंने नगर पंचायत के विकास के लिए हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान बस स्टेशन चौराहा से कैलाश हलवाई तक हाट मिक्स सड़क का निर्माण लागत 1 करोड़ 21 लाख, बस स्टेशन से कैलाश हलवाई तक डिवाइडर का निर्माण 14 लाख, वार्ड नंबर 8 में सुलभ शौचालय का निर्माण लागत 12 लाख , स्ट्रीट लाइट का निर्माण कार्य 96 लाख रुपये की लागत से हुआ, जिसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर संजय जायसवाल, उमाशंकर राजभर, चुनीलाल गुप्ता, बैजनाथ पांडे, हरिभगवान चौबे, जय प्रकाश वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, लाल बच्चन प्रजापति, दिनेश राजभर ,घनश्याम आर्य ,दुर्गा चौधरी, कौशल श्रीवास्तव, भोले नाथ वर्मा, अताउल्लाह खान, अनूप जायसवाल, विकास, अंजनी यादव, अमित, संतोष, अताउल्लाह खान, सहित समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे.
