रसड़ा में नई पुलिस चौकी और महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

रसड़ा. पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने रसड़ा में नव निर्मित दक्षिणी पुलिस चौकी और कोतवाली परिसर स्थित महिला हेल्प डेस्क का रविवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.
एसपी ने कहा कि दक्षिणी पुलिस चौकी खुलने से 5,000 की आबादी को लाभ मिलेगा. महिला हेल्प लाइन खुलने से महिलाओं की असुविधा नहीं होगी. महिलाओं के लिये पहले से ही महिला पिंक चौकी खुली है. महिलाओं की और बेहतर सुविधा के लिये बहुत जल्द ही महिला इंस्पेक्टर की भी तैनाती की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक ने महिला पिंक चौकी एवम कोतवाली का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच परख भी की. पुलिस कर्मियों को जनता को बेहतर सुविधा देने के निर्देश भी दिये. इस मौके पर क्षेत्राधिकारी एस एन वैस, कोतवाल नागेश उपाध्याय, चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, राजकपूर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, आफताब आलम उर्फ मंटू, हर्षवर्धन जयसवाल, संतोष पाण्डेय, बिरजू सिंह, रिशु सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’