मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए बांसडीह में तैयारियां तेज, पूरा प्रशासनिक अमला जुटा

बांसडीह,बलिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17 सितम्बर को संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासनिक अमला बांसडीह तहसील के विद्या भवन, नारायणपुर में आकर तैयारियों में जुट गया है.


सोमवार को बांसडीह-मनियर मार्ग पर स्थित विद्या भवन, नारायणपुर में शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह प्रतिमा स्थल के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.


उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य ने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड के निर्माण से संबंधित नारायणपुर के प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सहित हलके के लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया और तैयारी से संबंधित चर्चा की. निर्देश दिए कि शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह प्रतिमा के पास स्थित मैदान की साफ-सफाई की जाए. एसडीएम ने श्रेया ज्ञान वाटिका का भी निरीक्षण किया.


निरीक्षण के दौरान एडीएम रामाश्रय, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी संतोष यादव, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे.


मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की पिता अशोक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें कोई सूचना नहीं मिली है.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’