सिकंदरपुर इलाके में छुट्टा पशु बने जी का जंजाल

सिकंदरपुर(बलिया)। इलाके में स्वछंद विचरण कर रहे छुट्टा पशु न केवल किसानों बल्कि आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. बढ़ती संख्या के साथ झुंड में विचरण कर रहे ये पशु फसलों को तो क्षति पहुंचा ही रहे हैं. सड़कों पर झुंड में खड़े रह अथवा बैठ कर आवागमन को भी बाधित करने लगे हैं. यही नहीं सब्जी व फल की दुकानों पर भी मुंह मारने से परहेज नहीं कर रहे हैं. यह स्थिति पिछले कई महीने से है. इससे विशेष तौर से किसान वर्ग परेशान हो गया है. जिस भी खेत में इनका झुंड घुस रहा है उसमें खड़ी फसल को ये काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. सड़कों पर तो ये ऐसे खड़ा या बैठ रहे हैं मानो वह उन्हीं के लिए बनाई गई है. फलत: छोटे बड़े वाहनों के चालक दाएं बाएं करके अपने वाहन गुजारने को विवश हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’