बैरिया(बलिया)। दोकटी थानान्तर्गत श्रीपतिपुर गांव में शनिवार की शाम शौचालय निर्माण के दौरान जमीनी विवाद में दो पक्षों में मार पीट शुरू हो गई. जिसमे एक पक्ष की एक महिला का सिर फूटा, दूसरे पक्ष के राजेश(50) पुत्र नमी बिन्द पर धारदार हथियार से हमला हुआ. राजेश के गर्दन पर टांगी के प्रहार से गम्भीर चोट आई है. इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया व थानाध्यक्ष बैरिया व दोकटी सदल बल पहुंचे. समाचार भेजे जाने तक किसी पक्ष से तहरीर दोकटी थाने में नहीं पहुंची है.