बगीचे में पल्लेदार का शव मिलने से सनसनी

नगरा (बलिया)। देवढिया ग्राम निवासी पल्लेदार शेषनाथ राजभर 65 वर्ष का शव शुक्रवार को सुबह बाजार से सटे बागीचे में मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह बाजार लोग बागीचे की तरफ शौच के लिए जा रहे थे. इसी बीच शव को देख आस पास के लोगों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते काफी संख्या मे लोगो की भीड़ लग गई. मृतक की पहचान शेषनाथ राजभर निवासी देवढिया के रुप में हुई. मृतक काफी दिनों से बाजार में रहकर पल्लेदारी का कार्य करता था. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु बलिया भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’