दर्जन भर मुर्गियाँ जल मरी, दो भैंस एक पड़िया झुलसी
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर अनुसूचित बस्ती में शनिवार को भीषण आगलगी में 6 लोगों की नौ राहायशी झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गयी. घण्टो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घरेलू उपभोग के सभी समान के साथ एक दर्जन मुर्गियां जलकर मर गयी. वही दो भैस एक पड़िया भी बुरी तरह झुलस गयी. एक मोटर साइकिल भी जल गयी. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने पर मजबूर है.
प्रकाश पुत्र रामाशंकर में रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. उसमें रखे घर-गृहस्थी के सभी समान जलकर राख हो गया. आग ने विकराल रूप धारण कर पास मौजूद अमरनाथ, उमेश कुमार पुत्रगण रामाशंकर, रामायन पुत्र महेश, मैनेजर, अंजनी पुत्रगण रामायण की झोपड़ियां को भी अपने आगोश में ले लिया. उसमें रखा घरेलू उपभोग का सारा सामान जल गया. जिसमें अमरनाथ की मोटर साइकिल एवं सात हजार रुपया के साथ साथ जलकर सबकुछ स्वाहा हो जाने के बाद दोनों परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था.