नगर के व्यस्त क्षेत्र में रैस्टोरेंट व बार खुलने से आक्रोश, सीएम के दरबार तक गुहार

​बिल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के वार्ड 5 में आबादी के बीच खुले बार व रेस्टोरेंट के खिलाफ मुहल्लेवासियों  का प्रतिरोध जारी है. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो का दावा अब तक खोखला ही साबित हो रहा है. इस मामले की सुनवाई के लिए जिलाधिकारी ने 21 सितंबर की तिथि निश्चित की है. दुकान को अन्यत्र स्थान्तरित करने की मांग को लेकर मुहल्लेवासियों ने गोरखपुर जाकर सीएम दरबार में गुहार लगाया है. बार की दुकान वाली जमीन को अपना बताते हुए जगदीश विश्वकर्मा ने बलिया दीवानी न्यायलय में वाद लंबित होने का दावा किया है.

पास की दर्जनों दुकानों पर  अमूमन भीड़ भाड़ रहने वाला यह भू-भाग अब फीका होता जा रहा है. जिससे दुकानदार भी काफी परेशान है. इधर बार खुलने से  मुहल्ले के लोगो को प्रतिदिन शराबियों का कोपभाजन होना पड़ रहा है. इस मामले में 21 सितम्बर को जिलाधिकारी के दरबार में होने वाली सुनवाई को लेकर लोगो की निगाहे टिकी हुई है. हालांकि इस मामले को लेकर मुहल्ले के हरिद्वार प्रसाद, आशीष जायसवाल, आरपी श्रीवास्तव, विशाल, मनीष कुमार, राजेश गुप्ता, सच्चिता नन्द, समेत दर्जनों लोगो ने गोरखपुर जाकर सीएम  दरबार में सीधे हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE