ट्रांसफॉर्मर फुंकने से सिकंदरपुर के 15 गांवों में अंधेरा

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के 15 गांव के जले विद्युत ट्रांसफार्मर को बार बार मांग के बावजूद अब तक बदला नहीं गया. इसके चलते विद्युत के अभाव में कठिनाई झेल रहे उपभोक्ताओं में विभाग की उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

गांव के दक्षिणी भाग में लगाया ट्रांसफार्मर करीब 8 माह पूर्व जल गया था, तभी से अनेक नलकूप बंद पर जाने से खेतों की सिंचाई तो बाधित है ही, यहां के लोगों की रात अमूमन अंधेरे में गुजरती है. ट्रांसफार्मर के बदलने हेतु विभाग के अधिकारियों को अनेक बार कहने के बावजूद उनके कान पर जू नहीं रेगने पर  लोगों ने डीएम के यहां गुहार लगाई. बावजूद उसकी स्थिति जस की तस है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’