गड़वार,बलिया. गड़वार विकास खण्ड के रामपुर भोज गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल में प्रदेश सरकार में ममंत्री उपेंद्र तिवारी भी शामिल हुए। इस उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पूर्व समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
मंत्री ने कहा कि योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। हर हाल में तीन दिनों के अन्दर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए। साथ ही चौपाल में आए लोगों को बताया कि 7 दिसम्बर को फेफना में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्याओं के खाते में 35 रुपए हजार नकद, 10 हजार रुपए का गृहस्थी का सामान और 6 हजार रुपए कार्यक्रम के आयोजन में खर्च किए जाएगे।
कार्यकर्ताओं से कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत प्रत्येक गांव में पात्र वरिष्ठ लाभार्थी को चिन्हित करें। उनकी शारीरिक दुर्वलता के अनुसार व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, कृत्रिम दांत, चश्मा, छड़ी, बैसाखी, वाकर आदि यन्त्र वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर टुनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, डा० मदन राजभर, खण्ड विकास अधिकारी राम अशीष, शिक्षा विभाग से राजेश मिश्रा, डा० अमित वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(गड़वार से ओमप्रकाश पांडेय की रिपोर्ट)