दिनदहाड़े युवती को उठा ले गए तीन मनबढ़

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव स्थित पोस्ट आफिस के समीप कोचिंग पढ़ाने जा रही एक युवती को तीन युवकों ने सोमवार को मारपीट कर जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और भाग निकले.

इसे भी पढ़ें –  किशोरी के गर्भवती होने का मामला पहुंचा एसपी दरबार

परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस में तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने देर रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. कोतवाली क्षेत्र के नासरथपुर की एक युवती प्रतिदिन अमहर स्थित एक्सीलेंट कोचिंग में पढ़ाने जाती थी. उसे रास्ते में गांव के ही मनबढ़ युवक मारपीट कर बाइक पर बैठाकर भाग निकले. परिजनों ने कोतवाली में दिए तहरीर में आरोप लगाया की सोमवार को तीन बजे उक्त युवती कोचिंग पढ़ाने जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही तीन युवक उससे मारपीट करने लगे और धमकाकर बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर भाग निकले. इनके साथ आया तीसरा युवक दूसरी बाइक से पीछे पीछे भागा. समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई अता पता नहीं चल सका था.

इसे भी पढ़ें – नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, मारपीट में आठ घायल

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’