सहतवार(बलिया)। बांसडीह सहतवार मार्ग पर सुहलदेव की मूर्ति से 100 मी पूरब रविवार के सायं 3 बजे के लगभग टैम्पू की चपेट मे आने से एक 6 वर्षीय बालक गम्भीर रुप से घायल हो गया. आस पास के लोग उसे उठाकर एक प्राईवेट हास्पिटल ले गये. जहां चिकित्सक ने स्थिति गम्भीर देख बालक को बलिया के लिए रेफर कर दिया. जहाँ ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. ग्रामीणो ने टैम्पू चालक को पकड़ कर टेम्पू सहित सहतवार पुलिस को हवाले कर दिया.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि ग्राम सभा बलेऊर (गौराडीह) निवासी प्रिन्स 6 वर्ष पुत्र पप्पू राजभर कुछ समान लाने के लिए दुकान पर गया था. उधर से लौटते समय बाँसडीह के तरफ से तेज गति से आ रही टेम्पू ने सामने से धक्का मार दिया. जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया. जिला आस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.