सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रशासन द्वारा नये-नये उपाय किये जा रहे हैं. रैलियां निकालने व बैठकों का क्रम जारी है. जिसमें शामिल लोगों द्वारा चार मार्च को मतदान में अवश्य भाग लेने हेतु अपील की जा रही है.
इसी क्रम में प्रशासन द्वारा मंगलवार को बस स्टेशन चौराहा पर आसमान में उड़ाया गया बैलून लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. बैलून पर जिलाधिकारी की तरफ से लिखी इबारत में चार मार्च को हर हालत में मतदान में भाग लेने की लोगों से अपील की गयी है. इसी क्रम में 359 विधानसभा सिकन्दरपुर के लिए गठित टीमों के लिए एक बैठक तहसील के सभागार में हुई. इसमें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव बल देने के साथ ही मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की गयी. शमशेर अली, कोशल अली, नायब तहसील व महेन्द्रप्रताप आदि उपस्थित रहे.