ग्राम पंचायत की खुली बैठक में आए महत्वपूर्ण प्रस्ताव

सिकंदरपुर (बलिया)। नवानगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत मझवलिया के नागरिकों की एक खुली बैठक पंचायत भवन के समीप हुई. इसमें मनरेगा, स्वच्छता, राशन कार्ड, विधवा, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में चर्चा की गई. साथ ही कोटे की दुकान हेतु सर्वसम्मति से मांग गांव की दिव्यांग राधिका देवी का चयन किया गया. बैठक में राधिका के अलावा किसी अन्य का प्रस्ताव नहीं आया. ग्राम पंचायत अधिकारी अमानतुल्लाह, अवर अभियंता लघु सिंचाई उत्तम चंद, ग्राम प्रधान शांति देवी सहित ग्राम पंचायत के सदस्य व काफी संख्या में गांव वाले मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’