पैतृक गांव में धूमधाम से मनेगी अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती

बलिया। जनपद के ग्राम पंचायत नगवा के लाल एवं स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय की जयंती 30 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी. रविवार को नगवा में आयोजित मंगल पांडेय विचार मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रधान संगठन के आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष एवं नगवा के प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने कहा कि शहीद-ए-आजम की जयंती उनके गरिमा के अनुरूप मनाई जाएगी.

मंच के संरक्षक डॉ. बृकेश कुमार पाठक ने कहा कि 30 जनवरी को मंच के अलावा विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंगल पांडेय की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडेय विचार मंच शहीद के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा.  उत्तरप्रदेश के अन्य ग्राम तथा जनपदों में मंगल पांडेय की जयंती समारोह पूर्वक मनाया जाने का श्री पाठक ने स्वागत किया.

कहा कि 30 जनवरी को विचार मंच के कार्यकर्ता नगवा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस मौके पर विवेक कुमार सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद यादव, पन्ना लाल गुप्ता, विजय मिश्र, रणजीत सिंह, अजय पांडेय, शिव प्रताप यादव, ग्राम प्रधान नफीश अख्तर, श्रीकृष्ण साहनी पत्रकार, रमेश चंद्र गुप्त, अन्नपूर्णानंद तिवारी, अख्तर अली, माधवेंद्र प्रताप सिंह, गणेश जी सिंह, सूर्य प्रकाश पांडेय मुन्ना, समाजसेवी बबन विद्यार्थी आदि मौजूद रहे. संचालन नीतीश पाठक ने किया.