अब 13 अक्टूबर को होगा विसर्जन

सिकन्दरपुर (बलिया)। पीस कमेटी सिकंदरपुर की पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई बैठक में जहां मोहर्रम और दुर्गा पूजा के त्यौहारों को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने पर बल दिया गया, वही दोनों समुदायों की आपसी पहल पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन  12 अक्टूबर की बजाय 13 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें – शांति से मनाए त्योहार, एसपी देंगे इनाम – सीओ श्रीराम

बैठक में त्योहार के अवसर पर नगर में सफाई व्यवस्था ठीक करने, विद्युत व पानी की समुचित व्यवस्था एवं उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई, साथ ही दोनों त्योहारों को सहयोगशात पूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया. जिससे की कोई समस्या उत्पन्न ना हो सके.

इसे भी पढ़ें – शांति समिति की बैठक में उठा खस्ताहाल सड़क का मुद्दा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने दोनों त्यौहारों को सद्भाव पूर्ण वातावरण में मना कर यहां के गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने की लोगों से अपील की. कहा कि दोनों त्योहारों के आसपास पड़ जाने से कुछ दिक्कतें अवश्य हैं. बावजूद इसके उम्मीद है कि दोनों वर्ग  समझ से काम लेंगे. सीओ श्यामदेव, तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप ,थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ल, चौकी प्रभारी सुरेश चंद मिश्र, लालबचन प्रजापति, अनिल कुमार बरनवाल,  ऐनुलहक अंसारी आदि लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – पीस कमेटी की बैठक में बकरीद पर चर्चा

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE