नम आंखों से माँ दुर्गा के प्रतिमाओं को किया विसर्जन
जयकारों के साथ जुलूस में दिखा उत्साह
बलिया. रेवती नगर पंचायत का ऐतिहासिक दुर्गा विसर्जन जुलूस बुधवार को गाजे-बाजे, ढोल -तासे,नगाड़े तथा मनमोहक झांकियो के साथ निकला. जो अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पर जाकर देर रात मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. नगर के परंपरा के अनुसार गुदरी बाजार स्थित मूर्ति नंबर दो बड़ी बाजार स्थित मूर्ति नंबर 1 से मिली.
जहां से दोनों मूर्तियां मूर्ति नं.तीन से मिलते हुए तीनों मूर्तियां लाइन में लगने के लिए बीज गोदाम की तरफ रवाना हो गई. तत्पश्चात पुलिस की देखरेख में विभिन्न स्थानों पर स्थापित 22 दुर्गा प्रतिमाएं बीज गोदाम पर लाइन में लगी.
वहां से करीब 3.30 बजे विशाल दुर्गा विसर्जन जुलूस नगर के उत्तर टोला दुर्गा मंदिर, बुढ़वा शिव मंदिर, पुल, डाकघर, बिचला गढ़ हनुमान मंदिर, गुदरी बाजार, तिवारी मोहल्ला, ठाकुरबारी, रामलीला मैदान, सेनानी पथ से आधा दर्जन से अधिक मूर्तियां दह ताल में वहीं अधिसंख्य मूर्तियां बस स्टैंड होते हुए कोलनाला नाला में देर सायं तक विसर्जित करने का क्रम जारी है.
22 दुर्गा प्रतिमाओं तथा करीब 8 दर्जन से अधिक अन्य प्रतिमाओं के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे जुलूस में जहां बच्चे, बूढ़े, नौजवान ढ़ोल, नगाड़े तथा भांगड़े की धुनों पर थिरक रहे थे.
वहीं माता रानी के भक्ति मय नारों से मानों पूरा आकाश मंडल गुंजायमान हो रहा था. जुलूस में विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां लोगों को बरबस ही अपने तरफ आकृष्ट कर रही थी. जुलूस को देखने के लिए लोग अपने अपने दरवाजे तथा छतों पर चढे़ थे. जुलूस के क्रम में जगह-जगह महिलाओं द्वारा मूर्तियों का पूजन अर्चन किया जा रहा था. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ माँ दुर्गा का विसर्जन
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी माँ दुर्गा के विसर्जन जुलूस में उत्साह देखने को मिला. लोगों ने नाच गाने के साथ झुमते हुए माँ दुर्गा को विदा किया. पुलिस के देख रेख में यह विसर्जन जुलूस सम्पन हुआ. जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र गुज उठा था. माँ के भक्ति भक्ति विभोर हो गए थे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/