बहुआरा में बालक गंगा नदी में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

बैरिया (बलिया)। दोकटी थानांतर्गत सती घाट भुसौला (बहुआरा) गंगा तट पर मुंडन संस्कार में गया एक 12 वर्षीय बालक गंगा में डूब गया. समाचार भेजे जाने तक घाट पर पुलिस गोताखोरों की मदद से बालक को तलाश रही है.

जानकारी के मुताबिक बैरिया थाना अंतर्गत भोजापुर गांव से दया शंकर पांडेय के भतीजे के मुंडन संस्कार में गांव से काफी संख्या में महिलाएं आदि गंगा तट पर गई थी. वहां गांव का 12 वर्षीय लोकनाथ यादव पुत्र दीनानाथ यादव भी गया था. गंगा में स्नान करते समय तीन-चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तत्परता से लोगों ने शेष बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन लोकनाथ गहरे पानी में चला गया. घाट पर इस घटना के बाद कोहराम मच गया.

सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. गोताखोरों को बुलाकर बालक की खोज की जा रही है. उधर, भोजापुर गांव में भी इस घटना की सूचना पहुंचते ही गांव में अफरा तफरी मच गई. बालक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा का छात्र था. घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के शिक्षक भी घाट की तरफ रवाना हो गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’