बांसडीह(बलिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत छोटे-छोटे भूमि विवादों को सुलझाने को लेकर उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि बांसडीह तहसील अन्तर्गत दिनांक 13 जनवरी को को ग्राम बगहीं, पकड़िया, अतङरिया, त्रिकालपुर, करमपुर, मिस्रौली व 17 जनवरी को दराव, नकहरा, महादनपुर, आसमान ठोठा, भोजपुर, सरवार ककर्घट्टी तथा 20 जनवरी को केवरा, डूहिमुसी, भोपतपुर, रजौली, दुर्गिपुर, जमीन ककर्घटि व 24 जनवरी को शाहपुर, हरदतपुर, सिंगही, लछुमन ठोठा, सूर्यपुरा, तपा सुखपुरा, गनेशपुर एव 27 जनवरी को डुहिजान, मिडिगिरी, बेउर, भगवानपुर, आपयल, रतनौली व 31 जनवरी को ओबारी, मरवटिया, भरौली, अर्जुनपाह, भवरपुर, गोरपोखर गाँव मे सम्बंधित ब्लॉक की टीमें, राजस्व की टीमें व पुलिस की टीमें रहेंगी. इस दौरान आज क्षेत्र के कई गांवो जिसमे पतिसा, सारंगपुर, ऊदहा, बिनहा, सुखपुरा, भेखरीया में संयुक्त टीमो ने भाग लिया और छोटे छोटे बिवाद हल कराया गया. इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, कानूनगो अक्षयबर पांडेय संबंधित क्षेत्रो के लेखपाल आदि मौजूद रहे.