सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहर्रम कमेटी चांदनी चौक द्वारा मोहल्ला के इमाम चौक की तिरंगा में खूबसूरत पेंटिंग न केवल राष्ट्र प्रेम का संदेश दे रहा है, बल्कि लोगों के कौतूहल का विषय व आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस चौक को देखने के लिए लोगों के वहां आने का क्रम जारी है. इसी चौक पर मोहर्रम के नवीं तारीख को भोर में मोहल्ला की खूबसूरत ताजिया बैठाई जाएगी.