अवैध कब्जा हुआ तो सिकंदरपुर में चलेगा बुलडोजर
बलिया. सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव में मंगलवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा. राजस्व विभाग की टीम ने बंजर भूमि पर किए गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर अतिक्रमणमुक्त कराया.
बताया जा रहा है कि लीलकर गांव निवासी बृजनाथ वर्मा ने ग्राम सभा की करीब 11 डिसमिल बंजर भूमि पर एक माह पूर्व पक्का निर्माण करा लिया था. इसकी शिकायत गांव की गीता राय ने एसडीएम सिकन्दरपुर के यहां शिकायत दर्ज कराया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक से जांच कराई. राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी ने उक्त सरकारी भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश निर्गत किया था.
मंगलवार को नायब तहसीलदार सीपी यादव के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व निरीक्षक उमाशंकर राम व निर्भय नारायण सिंह तथा क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण मौर्य ने बुलडोजर से उक्त जमीन पर कराए गए पक्का निर्माण को ध्वस्त करा दिया. साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की बात कही। उधर तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है. इस बाबत एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि सरकारी भूमियों पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट