दो लग्जरी वाहन समेत 15 लाख की अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

बलिया। होली के त्यौहार को देखते हुए शराब के अवैध कारोबार करने वाले शराब माफिया इन दिनों सक्रिय हो गये है. गैर प्रांतों में निर्मित शराब धड़ल्ले से जनपद में आ रही है, और जगह-जगह स्टोर की जा रही है. ताकि होली के मौके पर इसका इस्तेमाल किया जा सकें. बलिया पुलिस की सजगता से सोमवार को दो लग्जरी वाहनों से लगभग 15 लाख मूल्य की शराब बरामद की गयी. थाना कोतवाली में आबकारी अनिधियम की धारा 60/72 व भादवि की धारा 272 व 273 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं. पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बलिया पुलिस ने सोमवार को दो लग्जरी वाहन टाटा सोमो व जाइलो से 126 बडे़ कार्टून में 1612 बोतल में पंजाब निर्मित क्रेजी रोमियो अवैध शराब बरामद किया है. शराब की कीमत 15 लाख रूपये तथा लग्जरी वाहनों का मूल्य मिलाकर 30 लाख रूपये की बरामदी करने में बलिया पुलिस सफल रही है. मौके से कोतवाली पुलिस ने सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी गोरिल यादव पुत्र जोगेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया है कि अवैध शराब के धंधा में लिप्त लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. जनपद के हर अंतर जनपदीय प्रवेश द्वार पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे अवैध शराब के स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’