नगरा के गांव में चिंगारी ने राख कर दिया आशियाना

बिल्थरारोड (बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलप के घोघरा मौजे में बुधवार की रात अलाव की चिंगारी से लगी भयंकर आग से दो झोपड़ियों के साथ उसमें रखे सभी सामान जल कर हो गए. इसके अलावा आधा दर्जन बकरियां, दो गायें, बछड़ा और पड़िया आग की लपटों से गंभीर रूप से झुलस कर काल कवलित हो गई, जबकि कुछ मवेशी झुलस गए. घोघरा गांव निवासी घूरा चौहान (55) पुत्र सीता चौहान अपने डेरा पर मंगलवार की शाम मच्छरों एवं ठण्ड से बचने के लिए अपने पशुओं को बांधने वाली झोपड़ी के पास अलाव जलाए थे. रात में घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए. इसी बीच मध्यरात्रि को किसी वक्त अलाव से उड़ी चिंगारी ने घूरा की रिहायशी झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’