राशन वितरण में गड़बड़ी हो तो करें शिकायत : जिलाधिकारी

 

बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की जरूरत पर बल दिया. कहा कि इससे उत्पादकता बढ़ेगी, किसानों का आर्थिक विकास होगा और हमारा देश समृद्ध होगा. जिलाधिकारी ने राशन वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है. लापरवाही पर कोटेदारों के साथ लगाए गए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

उन्होंने बताया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय राशन कार्डों पर प्रति माह 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल क्रमशः 02 रुपये व 03 रुपये की दर से दिया जाना है. चीनी 02 किग्रा प्रति कार्ड दी जाती है. पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर प्रति यूनिट 03 किग्रा गेहूं एवं 02 किग्रा चावल एवं 836 ग्राम चीनी प्रति राशन कार्ड दिया जाना है. इसके लिए प्रति माह पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को लगाया जाता है. यदि कोटेदार सही वितरण नहीं करता है, तो जिला पूर्ति कार्यालय के फोन नम्बर- (05498) 221904 पर शिकायत करें. शिकायत सही मिलने पर दुकान निलम्बित या निरस्त कर दी जाएगी. पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को भी सचेत किया कि अगर निर्धारित तिथियों पर वे दुकान पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’