अगर अपराधी इन्काउन्टर के डर से प्रदेश छोड़ दिए या बिल में दुबक गए, तो ऐसी वारदातें कैसे ?

पत्रक देकर संस्कृति राय हत्याकांड के खुलासे व हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

बैरिया(बलिया)। अपने जिले की बेटी संस्कृति के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गविजय सिंह झलन के नेतृत्व में बैरिया विधानसभा के युवाओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बैरिया गुलाब चन्द्रा को सौंपा. बैरिया विधानसभा वासियों के तरफ से पत्रक में कहा गया है कि संस्कृति राय की हत्या 22 जून को लखनऊ में कर दी गयी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी हत्यारों को नही पकड़ा है, और न ही मामले का पर्दाफाश ही किया. सवाल उठाया है कि क्या हो गया है हमारे सुरक्षा तन्त्र को ? अपराधियो का इन्काउन्टर कराने वाली सरकार व उनके नुमाइंदा चुप्पी क्यों लगाए बैठे हैं. अगर अपराधी इन्काउन्टर के डर से प्रदेश छोड़ दिए या बिल में दुबक गए जैसा कि सरकार का दावा है तो ऐसी वारदातें क्यों हो रही है? पत्रक में हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी की मांग किया गया है. चेतावनी दिया गया है कि अगर एक सप्ताह में संस्कृति राय के हत्यारों को गिरफ्तार नही किया जाता है, तो विधानसभावासी व जनपदवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. पत्रक देने वालो में गोलू मिश्र, विकास सिंह, रोहित सिंह, तुषार, पीयूष सिंह, विशाल सिंह, मुकेश तिवारी, यशवंत सिंह, राजकिशोर यादव, रणधीर सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’