​विधायक का बयान बचकाना व गैर जिम्मेदाराना, स्थानीय होते तो ऐसा नही होता: रिजवी 

बलिया। सपा के पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने भाजपा विधायक के बयान को बचकाना व गैर जिम्मेदाराना कहा है.  कहा कि अफसोस इस बात का है कि सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी स्थानीय विधायक होता तो यहां का आपसी भाईचारे वाला इतिहास कलंकित नहीं होता.

 विधायक संजय यादव के बयान कि सिकंदरपुर की घटना सपा की साजिश है, पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रेस के लिए जारी विज्ञप्ति में पूर्व मंत्री ने कहा है कि सिकन्दरपुर की घटना पुलिस व प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है. मूर्ति विसर्जन का समय बढ़ाना और मुहर्रम जुलूस के परंपरागत समय को 3 घंटे पहले कराना क्या विवाद पैदा करने की वजह नहीं है ?

पूर्व मंत्री ने कहा कि सिकंदरपुर में कभी भी सांप्रदायिक बवाल नहीं हुआ. हमेशा आपसी प्रेम व सद्भाव कायम रहा. यह यहां का शानदार इतिहास है. इसके लिए अपने पार्टी के पूर्ववर्तियों एवं अपने राजनैतिक विरोधी राजधारी सिंह व भगवान पाठक तथा बुद्धिजीवियों का आभारी हूं. जिन्होंने सिकन्दरपुर के अमन चैन को बनाए रखने का हमेशा प्रयास किया और जटिल से जटिल वातावरण में समस्याओं का निदान खोज निकाला. पूर्व मंत्री ने सिकन्दरपुर वासियों से आपसी प्रेम व सद्भाव बनाए रखने की गुजारिश की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE