गरीबों को राशन वितरण में कोटेदारों ने गड़बड़ी की तो जाएंगे जेल-बैरिया विधायक

बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदारों को आगाह किया है कि मानक के अनुसार ही उपभोक्ताओं में राशन का वितरण करें, कोरोना के चलते उत्पन्न हुई इस संकट की घड़ी में किसी भी कोटेदार ने गड़बड़ी की तो उसे जेल जाना पड़ेगा।


विधायक सुरेंद्र सिंह शनिवार को बैरिया डाक बंगले में पत्रकारों को बताए कि जून व जुलाई माह में उपभोक्ताओं को नियमित राशन व प्रधानमंत्री नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना के तहत उपभोक्ताओं को राशन दो बार निशुल्क दिया जाना है।


विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा और कोटेदारों को चेताते हुए कहा की राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा वह खुद कर रहे हैं, कोई कोटेदार चाहे वह मेरा अपना समर्थक ही क्यों ना हो अगर गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ वह प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। इसीलिए मानक के अनुसार नि:शुल्क खाद्यान्न कोटेदार सम्मान पूर्वक उपलब्ध करावें।


दूसरी तरफ पूर्ति निरीक्षक श्यामनाथ ने बताया कि जून और जुलाई दोनों महीनों में निशुल्क खाद्यान्न मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 3 किग्रा चीनी मिलेगी। कहा कोई कोटेदार किसी उपभोक्ता से पैसा मांगता है अथवा घटतोली करता है और शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE