व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से: ओमप्रकाश राजभर

​सिकंदरपुर (बलिया)। व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है. अच्छा कर्म करने वाला व्यक्ति सदियों तक याद किया जाता है. यह विचार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का है. वह क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में सेना के लांस नायक राजेश कुमार राजभर की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. लांस नायक राजेश की मौत 2 सप्ताह पूर्व रसड़ा के समीप बाईक दुर्घटना में हो गई थी. सभा में मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कहा कि देश की सुरक्षा में लगे राजेश की मौत से काफी दुखी हूं. उनके परिवार को ईश्वर सहनशीलता प्रदान करें मेरी यही प्रार्थना है. रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि राजेश एक नेक देश के लिए समर्पित व्यक्ति थे. उनके असमय मौत से पूरा इलाका शोकाकुल है. अरविंद राजभर, मनोज चौधरी, शुभ नारायण, शुभम राजभर, सत्यप्रकाश, सुरेंद्र चौधरी, राजाराम राजभर, बड़े लाल आदि मौजूद थे. संचालन सत्य प्रकाश राजभर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’