बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में चुपे चोरी चल रहे अवैध रूप से जहरीले शराब बनाकर बेचने वालों के अड्डों पर कोतवाल दीप कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ रविवार को छापेमारी की. छापे मारी के दौरान भारी मात्रा लगभग चार कुंतल लहन व 130, लीटर कच्ची शराब के साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े जाने वालों में उसी गांव के तीन पुरुष व तीन महिलाएं, जिसमे गोपाल पासवान, चंदन, बृजेश, चन्द्रावती देवी, कबूतरी देवी, जयमोती देवी हैं. इन आरोपी को सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने चालान कर दिया. जिसको लेकर अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान कोतवाल दीप कुमार, एसआई भानू प्रताप सिंह, कांस्टेबल प्रदुम्न सिंह, फौजदार रामनगीना यादव, श्रवण कुमार आदि रहे. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में अवैध रूप से बना रहे कच्चे शराब के कारोबारियों की अड्डों पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने औचक छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में कच्चे दारू की बरामद के साथ ही लगभग 10 कुंतल लहन को वहीं बरबाद किया गया तथा अवैध रूप से बना रहे कच्चे शराब के कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.