
बलिया। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार को जहां एक शिक्षिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया, वहीं तीन प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें – अबकि बीएसए पर 25,000 का जुर्माना
बीएसए ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्रावि वशिष्ठनगर नम्बर-एक के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका सुमन देवी अनुपस्थित मिली, जबकि नामांकित 122 छात्रों के सापेक्ष 29 बच्चे मौजूद मिले. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका कभी विद्यालय नहीं आती. उनके स्थान पर उनके पति विद्यालय पर रहते है. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड करते हुए प्रकरण की जांच बीईओ धर्मेन्द्र कुमार को सौंपी गयी है.
इसे भी पढ़ें – अनुपस्थित मिले 18 शिक्षक, बीएसए ने चलायी वेतन पर कैंची
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वहीं, प्रावि गोपालनगर नम्बर-एक के निरीक्षण में पता चला कि प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण कुमार राम 21 जुलाई 2016 से ही अनुपस्थित चल रहे हैं. इन्हें निलम्बित करते हुए प्रकरण की जांच बीईओ यशवंत सिंह को सौंपी गयी है. इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र बैरिया के प्रावि गंगापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार को भी निलम्बित किया गया है. इस विद्यालय के निरीक्षण में 138 के सापेक्ष 28 बच्चे उपस्थित मिले. ड्रेस वितरित नहीं किया गया था, जबकि धन आहरित कर लिया गया है. यह पूरी तरह वित्तीय अनियमितता व अनुशासनहीनता का मामला है.
इसे भी पढ़ें – कोताह मातहतों पर जमकर चला बीएसए का चाबुक
इसकी जांच बीईओ ओमप्रकाश दूबे को सौंपी गयी है. बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली प्रावि वशिष्ठनगर की सअ रेनू सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है, जबकि प्रावि गोपालनगर नम्बर-एक के प्रअ प्रेम कुमार यादव व प्रावि गोपालनगर नम्बर-दो के प्रभारी प्रअ विजय शंकर राम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें – लापरवाह शिक्षकों पर गिर रही बीएसए की गाज