
पन्दह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बृहस्पतिवार की रात्रि लगी आग में 2 रिहायशी झोपड़ियों सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी लतीफ पुत्र बांके खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया. रात्रि में अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें रखे लाखों के सामान मोटर साइकिल, साइकिल, खाने के बर्तन व पहनने के सभी बस्त्र भी जल कर राख हो गए. वहीं बगल में स्थित गयासुद्दीन की मड़ई भी जल कर राख हो गई.