

रसड़ा (बलिया)। विकास खण्ड के शाहबाजपुर निवासी अजय कुमार सिंह ने अपने ग्राम सभा में पात्र गृहस्थी कार्ड में पात्रों को हटा कर अपात्रों का नाम शामिल किए जाने का शिकायती पत्र शनिवार को उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को सौपा. अपने शिकायत पत्र में अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधान व सचिव ने बिना खुली बैठक करवाए ही पात्र गृहस्थों की सूची तैयार कर दी. उस सूची में पात्रों का नाम हटाकर अपात्रों का नाम भर दिया गया. इस सूची में प्रधान व उनके परिवार के अलावा पेंशन धारक अमीरों का नाम भर दिया गया है. उन्होंने मांग किया है कि उस सूची को निरस्त कर खुली बैठक करवा कर दूसरी सूची बनाई जाए. जिससे पात्र व्यक्तिओ को लाभ मिल सके.
