घर में घुसे चोर ने 18 हजार रूपए पर किए हाथ साफ

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में रविवार की रात में विधवा के मकान में घुसे चोर 18 हजार रुपए नगद उठा ले गए. विधवा ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है. गांव के स्वर्गीय रमाकांत राय की पत्नी श्रीमती सुभाष राय घर पर अकेली रहती है. इनके दो पुत्रों में एक बीएसएफ में कश्मीर में तैनात हैं. जबकि दूसरा पीएसी में है. रविवार की रात में सुभाष देवी अपने मकान में अकेली सोई हुई थी. रात करीब 1:30 बजे एक कमरे में खट खट की आवाज पर उनकी नींद खुल गई. वह तुरंत उठकर कमरे की तरफ दौड़ी, तभी शोर सुनकर चोर भाग गए. बाद में उन्होंने देखा कि अलमारी खुला हुआ है जिसमे से 18 से गायब है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’