होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बलिया। स्थानीय होल स्थित योगेन्द्र नाथ प्राइवेट आईटीआई स्कूल के प्रबंधक अजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के प्रतीक महान पर्व के उपलक्ष्य में भव्य होली मिलन का समारोह सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर श्री मिश्र सहित पूरा विद्यालय तंत्र एवं उपस्थित मीडिया एवं अन्य गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मंगलमय जीवन की कामना की. इस मौके पर विद्यालय परिवार की तरफ से प्रबंधक अजीत मिश्रा उपस्थित पत्रकार बंधुओं को अबीर-गुलाल के साथ सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में अभिषेक कुमार सिंह, हरिश्चंद्र ठाकुर, अमित कुमार राय, संजय तिवारी, शाहिद खान, सद्दाब हुसैन, रोहित सिंह, रामप्रवेश मिश्रा, मुगांन त्रिपाठी, अनील सिंह, आशीष राय, शिवाशंकर गुप्ता, राधेश्याम यादव, ज्ञानचंद्र गुप्ता, सुनील तिवारी, सुनील राय, राघवेन्द्र मिश्रा, अर्जुन पाण्डेय आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’