एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी, हादसे के चलते रेवती कस्बा शोक मे डूबा
रेवती (बलिया)। होली के दिन सोमवार को दोपहर साढे बारह बजे नगर पंचायत की पूर्व चैयरमेन मंजू शर्मा व चिकित्सक डॉ. गौतम देव शर्मा का इकलौता बेटा आर्यन भारद्वाज उर्फ सन्नी (20) निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं दस अपने पड़ोसी शिवमंगल चौरसिया के पुत्र रामबाबू (18) व आस पास के चार अन्य लड़कों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर टीएस बंधा के सामने बने ठोकर के समीप घाघरा में स्नान करने गया था. स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए. साथ गए राजू गुप्ता ने शोर मचाया तब तक दोनों डूब गए. राजू भागकर रेवती आया व घर के लोगों को घटना की जानकारी दिया. इसे भी पढ़ें – होली – बिहारा गांव में नदी में डूबा किशोर, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया
तब तक घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गई. नगर व घाघरा दियरांचल के ग्रामीणों का घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया. सूचना मिलते ही थानाध्यझ रेवती शशिमौली पांडेय मौके पर पहुंच गए तथा क्षेत्र के गोताखोरों से जाल डलवा कर युवकों के शवों की तलाश की जाने लगी. काफी प्रयास के बाद एक युवक राम बाबू का शव तो मिल गया, किन्तु सन्नी शाम तक नहीं मिल पाया. घटना की खबर पाकर सीओ बैरिया टीएन दुबे, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, पूर्व चैयरमेन रामेश्वर नाथ तिवारी, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, सपा नेता मांडलू सिंह आदि मौके पर पहुंच गए तथा दोनों युवकों के परिजनों को सांत्वाना देते हुए घटना के संबंध मे पूछताछ की. इस घटना के चलते पूरे नगर मे शोक की लहर छा गयी है. मालूम हो कि सन्नी चार बहनों का इकलौता छोटा भाई है और उसके बड़े पापा डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा रेवती के चेयरमैन रहे हैं. आर्यन भारद्वाज उर्फ सन्नी कानपुर में अपनी बहन के यहां रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा है. वह हफ्ते भर पहले होली पर घर आया था.