होली से समाज में समरसता बढ़ती है, भेद मिटता है – केशरी

बैरिया (बलिया)। होली से समाज में समरसता बढ़ती है. छोटे बड़े का भेद मिटता है. सामाजिक सौहार्द को बढावा मिलता है. रानीगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद केशरी के दाल मिल के परिसर में रविवार की देर सायं केशरवानी वैश्य समाज के तत्वावधान में आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि पूर्वांचल बैंक की दोकटी शाखा के प्रबंधक गोविन्द केशरी ने संबोधित करते हुए ये बातेें कही.

समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामेश्वर प्रसाद केशरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से आपसी एकता को बल मिलता है. नगर पंचायत रेवती के पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी ने कहा कि राजनीति व शिक्षा में हमारा समाज काफी पिछड़ा है. भविष्य मे इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए. रेवती नगर ईकाई के अध्यक्ष शिरीश प्रसाद एडवोकेट ने भव्य आयोजन के लिए रानीगंज ईकाई के समस्त पदाधिकारीयो को बधाई दी.

समारोह को सोनबरसा ईकाई के अध्यक्ष अरूण कुमार केशरी, बैरिया के बीरबहादुर केशरी, मधुबनी के काशीनाथ केशरी, डॉ. शंकर प्रसाद केशरी व संतोष जी केशरी आदि ने संबोधित किया. समारोह से पूर्व रानीगंज ईकाई के अध्यक्ष उमाशंकर केशरी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा शंकर प्रसाद अध्यापक ने अबीर गुलाल लगाकर सम्मानित किया. अध्यक्षता रामेश्वर जी व संचालन मंत्री राजेश कुमार केशरी ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’