

बलिया। हिंदू युवा वाहिनी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट प्रशांत भूषण का पाकिस्तान के संदर्भ में दिए गए बयान के विरोध में पुतला फूंका.
इसे भी पढ़ें – नगरा में दंपति को बोलेरो ने रौंदा
हिंदू युवा वाहिनी नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए उनकी भारतीय नागरिकता निरस्त की जाए. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. कहा कि यदि प्रशांत भूषण को पाकिस्तान से इतनी ही हमदर्दी है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए. इस अवसर पर जिला प्रभारी पंकज सिंह, जिला संयोजक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमित तिवारी, मीडिया प्रभारी कन्हैया सोनी, नगर प्रभारी मनीष सोनी, नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित सैकड़ों हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – गोरखपुर से दिल्ली सिर्फ दस घंटे में