सांसद आदर्श गांव के युवतियों द्वारा तैयार सामग्री की खूब हुई तारीफ

दुबहड़ (बलिया)। नेहरू युवा केंद्र बलिया एवं स्वामी विवेकानंद युवती मंडल ओझवलिया के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ सांसद भरत सिंह के प्रतिनिधि डॉ अरुण सिंह गामा एवं जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने सरस्वती चित्र सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ अरुण सिंह गामा ने कहा कि देश की आधी आबादी के विकास के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता. महिला को शैक्षिक विकास  के साथ आर्थिक रूप से विकसित कर आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है. इस दिशा में यह निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया के युवतियों को स्वालम्बी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र बलिया के जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने  बताया कि स्वामी विवेकानंद युवती मण्डल ओझवलिया के देख-रेख में तीन महीनें का निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र चलेगा. जिसमें तीस युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम में युवती मण्डल की अध्यक्षा प्रिती पाठक एवं सचिव मरियम खातून ने मुख्य अतिथि को हस्त निर्मित गुलदस्ता एवं फूलों के हार से स्वागत किया. इस अवसर पर   शिल्पी कुमारी,कुमारी शशिकला, संजू, सुनीता, गीता, श्रीशचन्द्र पाठक, पिन्टू राय, बबलू पाठक, डबलू पाठक, रामदर्शन वर्मा आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता निहाल सिंह एवं संचालन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी ने किया.
युवतियों के हुनर की हुई तारीफ 

सांसद प्रतिनिधि डॉ अरुण सिंह गामा ने सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र के युवतियों के  द्वारा बनाये गये गुलदस्ता, पेंटिंग, चादर, सजावट के सामान, चित्रकला  की  प्रशंसा की. उनके हुनर देखकर उन्होंने आगामी ददरी मेले में इन युवतियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगवाने एवं सांसद भरत सिंह से उद्घाटन कराने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने आनलाइन होल सेल बाजार में इन सामानों को  बेचने का सुझाव भी दिया. युवती मण्डल की अध्यक्षा प्रिती पाठक एवं सचिव मरियम खातून के आग्रह पर गाँव में  शीघ्र कौशल विकास केन्द्र खुलवाने की भी बात कही. जिसका सभी युवतियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE