बलिया के बेल्थरा रोड व मनियर तहसील में सर्वाधिक मतदान

बलिया के बेल्थरा रोड व मनियर तहसील में सर्वाधिक मतदान
दो नगरपालिका तथा 10 नगर पंचायतों में मतदान के लिए लंबी कतार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

बलिया. जनपद बलिया में दो नगर पालिका तथा 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासदों के निर्वाचन के लिए मतदान हो रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

दोपहर 1:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था. इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम रविंद्र कुमार ने जनपद के अनेक मतदान केंद्रों पर गए और व्यवस्था का जायजा लिया.

मतदेय स्थलों पर तैनात अधिकारियों एवं प्रत्याशियों से भी निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह किया और कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

11 मई दिन बृहस्पतिवार को डाले जा रहे मतों की स्थिति दोपहर 1:00 बजे तक बलिया में 31.0 2, रसड़ा में 38.1 3 चितबड़ागांव 44.20 नगरा 31.52 बिल्थरा रोड 44.3 3 सिकंदरपुर 38.66, मनियर 41.68 बांसडीह 37.26 सहतवार 40..90, रेवती 38.7 1 बैरिया 36.8 3 रतसर कलां में 35.41% मतदान हुआ है.

सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर तक मतदाताओं की भारी भीड़ रही. सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे. पछुआ हवा तथा तेज धूप के कारण मतदान थोड़ी देर के लिए धीमी हुआ फिर लोगों को आने का क्रम शुरू हो गया.

बलिया में मतदान सायं काल 6:00 बजे तक होगा. प्रत्याशी एवं उनके समर्थक मतदान केंद्रों से दूर टेंट में डेरा डाल कर मतदान की स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं. संवेदनशील बूथों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. कई केंद्रों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावे एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’