हाईटेंशन तार की चपेट में आए किशोर की मौत

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र टगुनिया गांव में शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही उभांव पुलिस सीएचसी सीयर पहुंचकर युवक के शव को लेकर पोस्टमॉर्टम हॉउस बलिया भेज दिया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टगुनिया गांव निवासी सज्जन यादव के घर शनिवार को शादी थी. शनिवार की सुबह 9 बजे दरवाजे पर टेंट लगा रहे बिट्टू (17) पुत्र पप्पू राजभर टेन्ट के पाइप को लगाने के लिए ऊपर उठा रहा था. इसी बीच ऊपर से गुजर रहे हाईटेन्शन तार में सट गया. तार प्रवाहित हो रहे विद्युत करेंन्ट के चपेट आ गया और दूर जा गिरा. आनन- फानन में लोगों ने उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते मृत युवक के परिजन भी सीएचसी सीयर पहुच गए. परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल है. पुलिस ने उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE