बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गांव से रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर गांव मे बुद्धवार की देर रात बस से जा रहे तिलक मे शामिल होने गये पुरोहित की जमीन पर टूट कर गिरे हाई टेंशन के तार के चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी.
दोकटी थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी गावं निवासी मुन्ना यादव की पुत्री की शादी गोपालनगर गांव निवासी राजनाथ यादव के पुत्र से होनी तय थी. उसी के तिलकोत्सव मे तिलक चढ़वाने के लिए लड़की पक्ष के पुरोहित दोकटी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर निवासी पं बबन दूबे 55 वर्ष लड़की पक्ष द्वारा आरक्षित बस से तिलकहरुओ के साथ गोपालनगर पहुंचे थे. जहां बस रुकी वहीं तत्काल ही हाई टेंशन बिजली का तार टूट कर गिरा था. बबन दूबे सबसे पहले बस से उतरे और उनका पैर हाई टेंसन तार के उपर पड़ गया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. बबन दूबे के मौत के बाद बाकि लोग बस के दूसरे साइड से उतरे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने परिजनो के आग्रह पर शव का पंचनामा कराने के बाद उन्हे सौप दिया. पुरोहित के मौत के बाद किसी तरह से यादव परिवारो ने तिलकोत्सव सम्पन्न कराया.