हाई टेंशन तार के चपेट में आकर संविदाकर्मी झुलसा

​नगरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के नगरा मलप मार्ग पर चावल मिल के समीप शनिवार को दिन में पोल पर चढ़कर तार जोड़ रहे संविदा पर तैनात विद्युतकर्मी ऊपर से गुजर रहे एचटी तार के स्पर्श हो जाने से गम्भीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर ले गए, जहाँ से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के अतरौली करमौता निवासी नगरा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात विद्युत कर्मी आनंद कुमार पुत्र रामबहादुर चौहान नगरा मलप मार्ग पर चावल मिल के समीप पोल पर बिजली का तार जोड़ने चढ़ा था. तभी किसी तरह ऊपर से गुजर रहे एचटी तार के चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया. आसपास के लोग और परिजन घायल अवस्था मे उसे पीएचसी नगरा पर ले गए जहाँ गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल लिए रेफर कर दिया.परिजन उसे मऊ लेकर चले गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’